Bihar Board Matric 10th Registration Card 2021. बिहार बोर्ड में मेट्रिक परीक्षा 2022 के लिए ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी कर दिया है. जो भी विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन 2022 परीक्षा के लिए किया था, अपने विद्यालय स्कूल से रजिस्ट्रेशन प्राप्त कर सकते हैं. बिहार बोर्ड 10वीं पंजीयन 2021 स्कूल के द्वारा ही डाउनलोड करके सिग्नेचर और मुहर लगाने के बाद स्कूल से दिया जायेगा. बिहार बोर्ड मेट्रिक परीक्षा फॉर्म भरने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र /नंबर की जरूरत पड़ेगी. जिन विधार्थी का रजिस्ट्रेशन हो चूका है, सिर्फ वही परीक्षा फॉर्म भर पायेंगे.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड / पंजीयन पत्र जारी करने से पहले dummy Registration card जारी किया था. उस डमी पंजीयन में सभी डिटेल्स सही था, यह संतुष्ट होने के बाद बोर्ड ने मुख्य पंजीयन पत्र जारी किया है. कोई - कोई विधार्थियो के पंजीयन में कोई त्रुटि थी, उसे सुधार करने का विकल्प दिया था. | विद्यार्थियों के द्वारा डाउनलोड नहीं हो सकता है. आप यहां जानेंगे कि Registration Card जब ऑनलाइन डाउनलोड नहीं होगा तो कहा से मिलेगा और कब से मिलेगा. |
Bihar Board 10th Panjiyan Ptra 2021 जारी 16 अगस्त को कर दिया गया है. विधार्थी अपने स्कूल से परीक्षा फॉर्म भरने से पहले अपना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट ले सकते है. आपको यह भी बता दे की परीक्षा फॉर्म भरना 14 अगस्त से शुरू हो चूका है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कार्ड विधालय के हेड मास्टर जी के द्वारा डाउनलोड http://secondary.biharboardonline.com/Registration.html पर किया जा सकता है|. |
पोस्ट का नाम: | बिहार बोर्ड 10th Panjiyan Card डाउनलोड 2021 - Original |
बोर्ड का नाम: | बिहार स्कूल परीक्षा समिति , पटना |
परीक्षा: | 2022 |
पंजीयन सत्र | 2021-22 |
डाउनलोड: | जारी |
पंजीयन year | 2021 |
डाउनलोड कैसे करे: | डाउनलोड करने की प्रक्रिया |
डाउनलोड: Link | http://secondary.biharboardonline.com/Registration.html |
आधिकारिक वेबसाइट: | http://biharboardonline.bihar.gov.in/ |
कहा से मिलेगा | स्कूल / कॉलेज से |
बिहार बोर्ड मेट्रिक मीडिएट रजिस्ट्रेशन कार्ड 3 वर्ष के लिए मान्य होता है. मेट्रिक का पंजीयन बहुत महवत्पूर्ण होती है, क्योकि इसी के आधार पर नाम का स्पेलिंग, माता - पिता का नाम और जन्म तिथि मान्य होता है. रजिस्ट्रेशन कार्ड पर विद्यार्थियों के द्वारा लिया गया विषय परीक्षा देने के लिए फोटो, जाति आदि का डिटेल दिया होता है.|
रजिस्ट्रेशन कार्ड में दिए गए जानकारी के अनुसार ही परीक्षा प्रवेश पत्र जारी / और अन्य सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र बना कर बोर्ड से विधार्थियो को दिया जायेगा. परीक्षा फॉर्म भरने के लिए रजिस्ट्रेशन कार्ड को साथ में लगाना जरूरी है.
बिहार बोर्ड मेट्रिक पंजीयन 2021 | तिथि |
जारी होने की तिथि | 14th अगस्त 2021 |
पंजीयन मिलने की तिथि | 16th अगस्त 2021 |
बिहार बोर्ड 10th पंजीयन पत्र ( रजिस्ट्रेशन कार्ड ) कैसे डाउनलोड होगा?
आपको बता दे की पंजीयन कार्ड स्कूल / कॉलेज के प्रधान के द्वारा डाउनलोड होगा. डाउनलोड करने के लिए निम्न चरण है. Bihar Board 10th Registration Download Kaise Hoga.
1st चरण : दिए हुए लिंक का प्रयोग करे या विजिट करे
2nd चरण : पहले जिला चुने > स्कूल चुने फिर अपने स्कूल / कॉलेज का यूजर आईडी और OTP पासवर्ड कोड डाल कर लॉगिन पर क्लिक करे .
3rd चरण : अब डैशबोर्ड खुलेगा - रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे .
4th चरण : Registration कार्ड डाउनलोड पर क्लिक करे, फैकल्टी सेलेक्ट करे और सर्च पर क्लिक करे .
5th चरण : विधार्थियो का लिस्ट शो करेगा- विधार्थी को सेलेक्ट करे और डाउनलोड पर क्लिक करे.
आपका रजिस्ट्रेशन डाउनलोड हो चूका है. अब इस पर विधयालय के Head के द्वारा अटेस्ट करा कर विधार्थियो को दे.
बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा 2022 के लिए हुए रजिस्ट्रेशन का पंजीयन पत्र जारी कर दिया है. जो की विधार्थी अपने स्कूल से प्राप्त करेंगे. यह पंजीयन पत्र 3 वर्ष के लिए मान्य होंगे. ऑनलाइन स्कूल के द्वारा ही डाउनलोड होगा. पंजीयन पत्र परीक्षा आवेदन फॉर्म भरने के लिए जरुरी है. पंजीयन के आधार पर ही विधार्थी को विषय, पर्सनल डिटेल्स और अन्य जानकारी के लिए यह पंजीयन मान्य है.
Download Link BSEB मेट्रिक रजिस्ट्रेशन कार्ड 2021
बिहार बोर्ड 10th 2021 रजिस्ट्रेशन कार्ड Download | Download Here |
आधिकारिक वेबसाइट | यहाँ विजिट करे |
प्रश्न: बिहार बोर्ड 10th Panjiyan / रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कैसे होगा.
उतर: पंजीयन कार्ड विधयालय के द्वारा ही डाउनलोड होगा. अतः विधयालय से संपर्क करे |
प्रश्न: कब से बिहार बोर्ड मैट्रिक पंजीयन ओरिजिनल स्कूल से मिलेगा.
उतर: पंजीयन 16 अगस्त 2021 से अपने स्कूल कॉलेज से प्राप्त कर सकते है.
प्रश्न: क्या बिहार बोर्ड मैट्रिक रजिस्ट्रेशन कार्ड विधार्थी खुद से डाउनलोड कर सकता है.
उतर: नहीं, बिहार बोर्ड 10th ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन विधार्थी खुद से डाउनलोड नहीं कर सकता है.
* indicates required