बिहार बोर्ड 11 वी परीक्षा कार्यकर्म 2022

Post date: 19-Mar-2022

बिहार बोर्ड 11 वी परीक्षा 2022 का आयोजन मई अंतिम सप्ताह में हो सकता है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ग्यारहवीं का परीक्षा मई के अंतिम सप्ताह में लेने वाली है जो भी विद्यार्थी बिहार बोर्ड 11वीं में पढ़ाई कर रहे हैं और 2023 में वार्षिक परीक्षा में शामिल होंगे, वह सभी विद्यार्थी कोई इस परीक्षा में भाग लेना अनिवार्य है l  यह  संभावना है कि बिहार बोर्ड 11वीं की परीक्षा विज्ञान कला वाणिज्य का परीक्षा डेट शीट 8 मई 2022 तक जारी कर देगी | बिहार बोर्ड 11वीं की परीक्षा आप इस वेबसाइट से चेक कर सकते हैं अन्य अपडेट के  लिए आप biharboardonline.bihar.gov.in पर विजिट कर सकते है | 

बिहार बोर्ड ग्यारहव परीक्षा का कार्यक्रम 

मार्च के अंतिम सप्ताह में 11 वीं का परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर देगी और कई वर्षों से परीक्षा अप्रैल माह में होता आ रहा है तो इसलिए यह अंदाजा है कि मई के महीने में ग्यारहवीं का परीक्षा का कार्यक्रम का आयोजन होगा  

बिहार बोर्ड इंटर प्रथम वर्ष ग्यारहवीं परीक्षा का डेट शीट 2022 

Exam Date   1st Shift (9:30 AM to 12:45 PM) 2nd Shift (02:00PM to 05:00 PM)
 11 May  2022    जीव विज्ञान, गृह विज्ञान, इंटरप्रेन्योरशिप भौतिकी, इतिहास
 मई 2022 गणित, संगीत, अकाउंटेंसी समाजशात्र, मल्टीमीडिया एंड वेब टेक (विज्ञान, कला व वाणिज्य)
 मई 2022 रसायन विज्ञान, अर्थशात्र (कला व वाणिज्य) राजनीति विज्ञान, बिजनेस स्टडी (वाणिज्य)
मई 2022 भाषा मनोविज्ञान, दर्शनशात्र और कंप्यूटर साइंस
मई 2022 एनआरबी एंड एनबी भूगोल, योग व फिजिकल एजुकेशन

आप सभी विद्यार्थियों को अपने अपने स्कूल कॉलेज से जाकर के अपने विषय का कार्यक्रम वहां से पता करना होगा यह परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है और पास होना भी अनिवार्य है l आगे आप जानेंगे कि बिहार बोर्ड 11वीं के परीक्षा का कार्यक्रम कैसे डाउनलोड करें

कैसे बिहार बोर्ड 11 वी परीक्षा का कार्यकर्म डाउनलोड करे ?  

  1. परीक्षा का कार्यक्रम डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  2. के बाद लेटेस्ट नोटिफिकेशन सेक्शन में ग्यारहवीं परीक्षा कार्यक्रम 2022 पर क्लिक करें
  3. पेज खोलकर आएगा उस पेज में आप विषय अनुसार अपना परीक्षा का कार्यक्रम देख पाएंगे
  4. आशा करता हूं कि इस पोस्ट से आपको यह पता चल जाएगा कि बिहार बोर्ड ग्यारहव का परीक्षा कब से होगा
  5.  और ग्यारहवीं का परीक्षा का कार्यक्रम कब तक जारी होगा बिहार बोर्ड के अन्य सभी अपडेट के लिए आप इस वेबसाइट से जुड़े रहे l
 बिहार बोर्ड 11 वी परीक्षा नामांकन   बिहार बोर्ड दसमी रिजल्ट