LNMU पार्ट वन का एडमिशन 1st Merit List 2021 (Download)

Post date: 30-Aug-2021

LNMU ग्रेजुएशन एडमिशन 1st मेरिट लिस्ट 2021 डाउनलोड करना चाहते है. आपको ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी UG BA BSC BCOM 1st ईयर एडमिशन मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के बारे में और इससे सम्बंधित जानकारी देने जा रहा हूँ. मिथिला यूनिवर्सिटी ग्रेजुएशन एडमिशन के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म आवेदन होने के बाद यूनिवर्सिटी नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट जारी करेगी इंटर के नंबर के आधार पर.|

जो विधार्थी इंटर पास करके BA BSC BCOM में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 जुलाई से 16 अगस्त 2021 के बिच में ऑनलाइन आवेदन किया था, उन सभी के लिए पहली सूचि 30 अगस्त 2021 को जारी होगा. इस सूचि यानि की मिथिला यूनिवर्सिटी ग्रेजुएशन नामांकन पत्र में कॉलेज का नाम और कोर्स का डिटेल्स होगा जो आवंटित हुआ है, नामांकन के लिए.

LNMU ग्रेजुएशन एडमिशन 1st मेरिट लिस्ट 2021

आवंटित कॉलेज में विधार्थी को नामांकन लेना अनिवार्य है. जिस विधार्थी को नाम सूचि में नहीं है या प्रथम मेरिट लिस्ट में एडमिशन के लिए नाम चयन नहीं हुआ है वैसे विधार्थी के लिए ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ग्रेजुएशन IInd एडमिशन मेरिट लिस्ट / सिलेक्शन सूचि जारी करेगी. 

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ग्रेजुएशन एडमिशन के लिए प्रथम सूचि 30 अगस्त 2021 को जारी करेगी. प्रथम सूचि के आधार पर ग्रेजुएशन कोर्स ( BA BSC बीकॉम) एडमिशन 13 सितम्बर 2021 तक करवा सकते है. उसके बाद यूनिवर्सिटी दूसरी मेरिट लिस्ट जारी करेगी. मेरिट सूचि इंटर के अंक के आधार पर बनाया गया है. यह अकादमिक सत्र 2021 - 24 होगा. | 

मिथिला यूनिवर्सिटी BA BSC BCOM एडमिशन प्रथम सूचि डाउनलोड 2021-24

 पोस्ट का नाम:  LNMU UG Admission 1st Selection Merit List 2021
 यूनिवर्सिटी का नाम:   ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी 
 Provisional  मेरिट लिस्ट जारी तिथि   25 अगस्त 2021 
 मेरिट लिस्ट जारी तिथि Selection   30 अगस्त  2021 
 कॉलेज में नामांकन शुरू  01 सितम्बर to 13 2021
 नामांकन वेबसाइट  https://govexams.com/lnmu/Ihome.aspx
 University वेबसाइट   https://lnmu.ac.in/
 मेरिट लिस्ट डाउनलोड लिंक   Active Soon 
 कोर्स   B.A, B.Sc, B.Com 
 सत्र  2021-2021 

LNMU UG Admission 1st Selection List Important Dates 

मिथिला यूनिवर्सिटी से 3 वर्षीय स्नातक कोर्स में नामकन के लिए विधार्थी को यूनिवर्सिटी के द्वारा दिए गए तिथि के अनुसार ही नामांकन सम्बंधित प्रक्रिया करनी होगी. LNMU प्रथम सूचि नामांकन के लिए तिथियां इस प्रकार से है.

 प्रोविज़नल मेरिट लिस्ट जारी  25 अगस्त 2021 
 सिलेक्शन लिस्ट जारी  30 अगस्त 
 नामांकन कॉलेज में शुरू 1st सूचि के आधार पर  01 सितम्बर 2021 
 आखरी तिथि नामांकन के लिए  13 सितम्बर 2021  
 दूसरी मेरिट लिस्ट जारी  जल्द सूचि किया जायेगा  

ग्रेजुएशन एडमिशन LNMU UG 1st मेरिट लिस्ट 2021

यूनिवर्सिटी ग्रेजुएशन में नामांकन के लिए कॉलेज का आवंटन और मेरिट लिस्ट 12 वी के नंबर और कॉलेज और कोर्स के कट ऑफ के आधार पर करती है. जो विधार्थी का नाम प्रथम सूचि में नहीं आता है या फिर स्लाइड - उप और कॉलेज चेंज करने के लिए आवेदन करते है तो उनके लिए यूनिवर्सिटी दूसरी सूचि जारी करती है. | 

एल एम एन यु स्नातक नामकन प्रथम सूचि / मेरिट लिस्ट डाउनलोड कैसे करे ? 

सबसे पहले यूनिवर्सिटी के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे.
स्नातक नामांकन ( BA BSC BCOM ) 1st सूचि 2021 - 24 पर क्लिक करे.
अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि इंटर करे.
सभी डिटेल्स डालने के बाद लॉगिन / डाउनलोड कर क्लिक करे.
एडमिशन स्टेटस शो करेगा. - आप नाम, पिता का नाम और आवंटित कॉलेज का डिटेल्स देख पाएंगे.
फिर डाउनलोड intimation लेटर पर क्लिक कर और उसे प्रिंट करके नामकन के लिए जाये.

LNMU UG BA BSC BCOM Admission Intimation Letter 2021 Download 

LNMU ने ग्रेजुएशन कोर्स ( BA BSC बीकॉम) 1st वर्ष में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 जुलाई से 16 अगस्त तक बिना लेट फी और लेट फी के साथ 22 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन लिए. एडमिशन के लिए कॉलेज आवटन के लिए provisional मेरिट लिस्ट 25 अगस्त को और फाइनल सिलेक्शन मेरिट लिस्ट 30 अगस्त को जारी किया. जिन विधार्थियो का नाम चयन हो चूका है उन का मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन 1 से 13 सितम्बर 2021 के बिच में होगा. मिथिला यूनिवर्सिटी दूसरी सूचि नामांकन के लिए 18 सितम्बर तक जारी कर सकती है. | 

कॉलेज वाइज कट ऑफ डाउनलोड कैसे करे? 

कॉलेज वाइज कट ऑफ और सिलेक्शन लिस्ट में नाम है की नहीं यह जानने के लिए आपको निम्न प्रक्रिया करनी होगी. 
दिए हुए लिंक पर क्लिक करे ? 
जिस कॉलेज में एडमिशन के लिए 1 नंबर पर चॉइस था, उसको सेलेक्ट करे? 
फिर डाउनलोड Selection List पर क्लिक करे. 
एक पेज खुलेगा, मेरिट लिस्ट पर उमसे सभी विधार्थियो का नाम, एप्लीकेशन नंबर और सिलेक्शन हुए है या नहीं लिस्ट में होगा. 
आप इसे सर्च करे. 

 1st कॉलेज वाइज सिलेक्शन लिस्ट में नाम चेक करे    डिटेल्स चेक करे 
आवश्यक कागजात नामांकन के लिए 
  • इंटरमीडिएट अंक प्रमाण पत्र 
  • मेट्रिक अंक प्रमाण पत्र
  • वर्ग परित्याग प्रमाण पत्र ( CLC ) 
  • नामांकन ऑनलाइन आवेदन पत्र
  • एडमिशन इंटिमेशन लेटर 
  • जाती प्रमाण पत्र ( आरक्षित वर्ग )
LNMU एडमिशन 1st मेरिट लिस्ट डाउनलोड लिंक 2021
 ऑनलाइन अप्लाई वेबसाइट    https://govexams.com/lnmu/Ihome.aspx
 मेरिट लिस्ट डाउनलोड लिंक  Download Link 
 यूनिवर्सिटी ऑफिसियल वेबसाइट  https://lnmu.ac.in/
लनमु यूनिवर्सिटी ऑनलाइन वेबसाइट   More Details 
एडमिशन एल एन एम यु मेरिट लिस्ट / चयन सूचि सम्बन्धित प्रश्न उत्तर 

प्रश्न: 1st प्रथम मेरिट लिस्ट ग्रेजुएशन एडमिशन के लिए कब जारी होगा मिथिला यूनिवर्सिटी का ?
उत्तर: प्रथम मेरिट लिस्ट सूचि 30 अगस्त 2021 को जारी होगा.

प्रश्न: एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट LNMU UG 1st selection लिस्ट कैसे डाउनलोड होगा?
उत्तर: एडमिशन मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा.

प्रश्न: LNMU 1st लिस्ट के आधार पर एडमिशन कब से होगा?
उत्तर: 1st मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन 1 से 13 सितम्बर के बिच में होगा.

प्रश्न: LNMU UG Ist selection मेरिट लिस्ट किस वेबसाइट से डाउनलोड होगा?
उत्तर: मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए आप https://govexams.com/lnmu/StudentLogin.aspx वेबसाइट पर विजिट कर सकते है.