मिथिला यूनिवर्सिटी ग्रेजुएशन एडमिशन फॉर्म अप्लाई 2021 शुरू हो गया है. अगर आप भी इंटर पास करके ग्रेजुएशन में एडमिशन लेना चाहते है तो आप को कई जारी जानकारी चाहिए जो की यहाँ दिया हुआ है. एल एन एम यू पार्ट 1 का एडमिशन फॉर्म कब से और कब तक भराएगा. एडमिशन फॉर्म भरने में कितना फी लगेगा. साथ ही साथ आप जान पाएंगे की पार्ट 1 का एडमिशन फॉर्म कैसे भरे. आप हर एक जानकारी यहाँ एक - एक करके प्राप्त कर सकते है. आपको बता दे की LNMU BA BSC BCOM में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म 26 जुलाई से 16 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन होगा.|
Latest Update: मिथिला यूनिवर्सिटी BA BSC BCOM 3 साल का ग्रेजुएशन कोर्स में नामांकन शुरू 26 जुलाई हो हुआ है और 16 अगस्त 2021 तक बिना लेट फी का आवेदन होगा. विधार्थियो का चयन एडमिशन के लिए इंटरमीडिएट के नंबर पर होगा. एडमिशन फी 400 रुपए है, एडमिशन के लिए 5 कॉलेजो का चुनाव करना होगा. | विधार्थियो को नामकन के लिए मेरिट लिस्ट जारी किया जायेगा. |
यूनिवर्सिटी का नाम | ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी |
पोस्ट का नाम | ग्रेजुएशन एडमिशन फॉर्म |
कोर्स का नाम | BA BSC BCOM |
एडमिशन फॉर्म अप्लाई शुरू | 26 जुलाई 2021 |
आखरी तिथि | 16 अगस्त 2021 |
एप्लीकेशन फी | 400 |
कोर्स का प्रकार | Honors & General |
नामांकन फॉर्म आवेदन | शुरू |
आधिकारिक वेबसाइट: | www.lnmu.ac.in |
नामांकन फॉर्म अप्लाई लिंक | Active |
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी 3 वर्ष ग्रेजुएशन कोर्स ( होनोर्स / जनरल ) कराती है. एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन भरने के बाद विधार्थियो के 12th के नंबर के आधार और कॉलेज के कट पर मेरिट लिस्ट जारी करती है. मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद चयन हुए कॉलेज में नामांकन की सभी प्रकिया और कागजात सत्यापन करवाना होता है.
आयोजन | महत्वपूर्ण तिथि |
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत | 26 जुलाई 2021 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 16 अगस्त 2021 |
कॉलेज बार मेरिट सूची की घोषणा | 25 अगस्त 2021 |
एडमिशन प्रक्रिया शुरू | सितंबर 2021 |
योग्यता LNMU पार्ट 1 में नाम लिखवाने के लिए
मिथिला यूनिवर्सिटी ग्रेजुएशन एडमिशन फॉर्म कैसे भरे | LNMU Graduation Admission Form Kaise Bhare ?
नामांकन फॉर्म भरने से पहले फोटो और सिग्नेचर को स्कैन करके रख लीजिये, फोटो का साइज width 250 Hight 350 px तथा फोटो 50 kb से 100 kb के बिच में होना चाहिए. सिग्नेचर 20 से 50 kb के बिच में होना चाहिए, width 180 hight 80 px होना चाहिए. नामकन फॉर्म भरने के 5 चरण है, जो निम्नवर्त दिया हुआ है.
प्रथम चरण: सभी डिटेल्स भर कर / OTP वेरीफाई करके रजिस्ट्रेशन करे.
दूसरा चरण: Application नंबर और जन्म तिथि डाल कर login करे |
तीसरा चरण: एप्लीकेशन फॉर्म भरे: पूरा पता , माता & पिता का नाम, इंटर का नंबर , कोर्स और कॉलेज का चयन करे.
चौथा चरण: फॉर्म भरा चूका है / कन्फोर्मशन फॉर्म को देख ले और फिर पेमेंट करे .
पांचवा चरण: फॉर्म सबमिट होने के बाद / कन्फोर्मशन को डाउनलोड करे.
अब आपको फॉर्म सफलता पूर्वक आवेदन हो चूका है, कृपया पेमेंट कन्फोर्मशन / और ऑनलाइन फॉर्म का रिसीविंग को सुरक्षित रखे, यह नामांकन के समय जरुरु होगा. |
LNMU UG Admission 2021-24
मिथिला यूनिवर्सिटी ग्रेजुएशन प्रथम वर्ष में एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन 26 जुलाई से 16 अगस्त तक ऑनलाइन होगा बिना लेट फी का फिर लेट फी 100 के साथ 17 से 22 अगस्त तक. नामकन शुल्क 400 रुपए है, प्रथम मेरिट लिस्ट 30 अगस्त को जारी होगा. एडमिशन 12th / इंटर के नंबर के आधार पर होगा. यह एडमिशन का सत्र 2021 - 2024 है.
महत्वपूर्ण लिंक
पार्ट 1 एडमिशन फॉर्म अप्लाई लिंक | ऑनलाइन आवेदन करे |
मिथिला यूनिवर्सिटी ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करे |
फॉर्म कैरे भरे पूरी जानकारी अंग्रेजी में | डिटेल्स चेक करे |
प्रश्न: LNMU BA BSC BCOM में एडमिशन फॉर्म कब से भरायेगा ?
मिथिला यूनिवर्सिटी ग्रेजुएशन एडमिशन फॉर्म 26 जुलाई से 16 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन होगा.
प्रश्न: क्या लेट फी के साथ मिथिला यूनिवर्सिटी ग्रेजुएशन एडमिशन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते है.
हा, 17 अगस्त से 22 अगस्त 2021 तक भर सकते है.
प्रश्न: LNMU ग्रेजुएशन एडमिशन फी कितना है?
ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन फी 400 रुपए है, लेट फाइन 100 होता है.
प्रश्न: क्या 1st ईयर एडमिशन के लिए एडमिशन एंट्रेंस परीक्षा देना होगा.
LNMU ग्रेजुएशन में एडमिशन मेरिट ( इंटर मार्क्स ) के आधार पर होता है.
प्रश्न: एडमिशन के समय कितने कॉलेज का चयन करना होता है.
एडमिशन के समय 5 कॉलेज और होनोर्स / सब्सिडरी सब्जेक्ट का चयन करना होता है.
प्रश्न: ऑनलाइन फॉर्म भरते है अकाउंट से पैसा कट गया पर पेमेंट फेल बता रहा है क्या करे?
आप 72 घंटे तक इंतजार करे, ऑटोमेटिकली पेमेंट success हो जायेगा या फिर आपके अकाउंट में वापस आ जायेगा.
* indicates required