ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने पार्ट 3 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो भी विधार्थी ग्रेजुएशन कोर्स सत्र 2018 - 21 के छात्र है ऑनलाइन रिजल्ट चेक कर सकते है. रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक और रिजल्ट किस प्रकार से चेक कर सकते है, हर एक जानकारी दिया हुआ है. आप अभी को बता दे की इस बार यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन फाइनल ईयर का रिजल्ट स्ट्रीम वाइज प्रकाशित किया है. रिजल्ट चेक करने लिए सभी कोर्स BA BSC BCOM का एक ही लिंक है. यदि आप भी मिथिला यूनिवर्सिटी के पार्ट 3 परीक्षा का रिजल्ट चेक करना चाहते है तो आपको बता दे की सभी संकाय के सभी कोर्स का रिजल्ट जारी किया जा चूका है.
हम, आपको बताना चाहते है कि, विश्वविघालय प्रशासन द्धारा आपके रिजल्ट की इंटरनेट कॉपी वेबसाइट पर जारी कर दिया है, जिसे की आप रोल नंबर के माध्यम से चेक और डाउनलोड कर सकते है. पार्ट 3 यानि की ग्रेजुएशन फाइनल ईयर के रिजल्ट के बाद ऑनलाइन यूनिवर्सिटी ने पोस्ट ग्रेजुएशन के नामांकन के लिए भी ऑनलाइन आप्लिकेशन जारी किया है. स्नातकोर कोर्स में नामांकन ग्रेजुएशन के मार्क्स / नंबर के आधार पर होगा, उसी के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी किया जायेगा.
पोस्ट | एल एम एन यू पार्ट 3 रिजल्ट 2022 |
यूनिवर्सिटी | ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी |
कोर्स | ग्रेजुएशन |
सत्र | 2018 - 21 |
पार्ट | 3 |
संकाय: | कला, विज्ञान, वाणिजय |
रिजल्ट | जारी |
वेबसाइट | lnmuuniversity.in/login |
आप सभी को बता दे की यूनिवर्सिटी ने सत्र 2018 - 2021 का रिजल्ट और पिछले सत्र का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट चेक करने के लिए आपको रोल नंबर का प्रयोग करना होगा | आप को बताते चले की इस रिजल्ट में आपका पार्ट एक और पार्ट दो और फाइनल पार्ट का रिजल्ट जोड़कर रिजल्ट दिया गया है | रिजल्ट में आपको होनोर्स कोर्स और अन्य कोर्स सब्जेक्ट के रिजल्ट के साथ- साथ रिजल्ट डिवीज़न भी दिया हुआ है.
रिजल्ट चेक करने के लिए सर्वप्रथम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट lnmuuniversity.in/login पर जाना होगा |
इसके बाद होम पेज पर Click here for Part III result पर क्लिक करे |
अब एक नई पेज पॉप-उप में खुलेगा |
आपको अपना रोल नंबर एंटर करने के बाद Search पर क्लिक करना होगा |
आपका रिजल्ट पेज खुल कर आएगा, उसके बाद आप रिजल्ट के निचे प्रिंट का ऑप्शन होगा |
प्रिंट पर क्लिक करके आप रिजल्ट को सेव कर सकते है|
रिजल्ट Download / Print के बाद भविष्य के लिए उसको सुरक्षित अवश्य रख ले |
* indicates required